भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एन एच 119 डी के भू -अर्जन से संबंधित रैयतों को भुगतना के लिए विशेष कैम्प पातेपुर अंचल में लगाया गया

हिन्द न्यूज, बिहार वैशाली जिले अन्तर्गत भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएच-119 (डी) के भू अर्जन से संबंधित रैयतों का भुगतान शीघ्रता से हो सके। जिसको लेकर पातेपुर अंचल के बहुआरा, डभेइच,कोआही, नीरपुर एवं जगदीशपुर में लगाए गए कैंप का जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा के द्वारा वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। कैंप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने पातेपुर अंचल के कोआही पंचायत भवन कैम्प में उपस्थित पदाधिकारियों से कैम्प संचालन की पूरी जानकारी प्राप्त किया और कैंप में प्राप्त आवेदनों … Continue reading भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एन एच 119 डी के भू -अर्जन से संबंधित रैयतों को भुगतना के लिए विशेष कैम्प पातेपुर अंचल में लगाया गया